जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)

गुरु नानक देव जी महाराज के अनमोल विचार (Precious thoughts of Guru Nanak Dev Ji Maharaj)


1) केवल वही बोले, जो आपको मान-सम्मान दिलाये । (Speak only that which brings you respect.)

2) यदि तू अपने दिमाग को शांत रख सकता है,तो तू विश्व पर विजयी होगा । (If you can keep your mind calm, you will conquer the world.)

3) जो इंसान कड़ी-मेहनत करके कमाता है, और अपनी मेहनत की कमाई में से थोड़ासा भी दान करता है, वह सत्य मार्ग ढूँढ लेता है । (The person who earns hard and donates even a little of his hard-earned money finds the true path.)

4) कठिनाईयों से भरी इस दुनिया में जिसे अपने आप पर भरोसा होता है, वही विजेता कहलाता है । (In this world full of difficulties, the one who has confidence in himself is called the winner.)

5) अपने जीवन में कभी ये न सोचे कि, यह असंभव है । (Never think in your life that this is impossible.)

6) हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहो क्योंकि जब आप किसी की मदद करते हैं, तो ईश्वर आपकी मदद करता है । (Always be ready to help others because when you help someone, God helps you.)

7) जो प्रेम किया करते है, उन्होंने ईश्वर को पा लिया है । (Those who love have found God.)

8) ईश्वर का नाम तो सभी लेते हैं किन्तु सब उनके रहस्य का थाह नहीं पा सकता है यदि कोई गुरु की कृपा से अपने मन में ईश्वर का नाम बिठा ले, तो ही उसे फल प्राप्ति हो सकती है । (Everyone takes the name of God but not everyone can fathom his secret. If someone keeps the name of God in his mind by the grace of Guru, then only he can get results.)

9) जिसे खुद पर विश्वास हो, वही भगवान पर विश्वास कर सकता है । (Only one who has faith in himself can believe in God.)

10) ऐसे मनुष्य के आगे कभी भी अपना सिर मत झुकावों, जो दूसरों की भिक्षा पर गुजारा करके अपने आप को उपदेशक समझता हो जो खुद परिश्रम करके अपनी जीविका चलाता हो और दूसरों की सेवा करता हो, वही सही मार्गदर्शक हो सकता हैं । ( Never bow your head before a person who considers himself a preacher by living on the alms of others. Only he who earns his living by working hard and serving others can be the right guide.)

11) ऐसे लोग जिनका मुंह और जीभ स्वच्छ और शुद्ध हैं, वे अनेक इंसानों को स्वच्छ और शुद्ध बना देते हैं । (People whose mouth and tongue are clean and pure make many human beings clean and pure.)

12) ईश्वर सब जगह मौजूद है हम सबका पिता है, इसलिए हमे सबके साथ मिलजुलकर प्रेमपूर्वक रहना चाहिए । (God is present everywhere and is the father of all of us, hence we should live together and lovingly with everyone.)

13) उन लोगों का यमदूत भी कुछ नहीं कर पाता, जो लोग अपने निवास स्थान पर शांति से जीवन व्यतीत करते हैं । (Even Yamdoot cannot do anything for those people who live peacefully at their place of residence.)

14) संसार को जीतने के लिए अपने कमियों और विकारो पर विजय पाना भी जरुरी है । (To conquer the world, it is also necessary to overcome one's shortcomings and vices.)

15) कोई भी राजा कितना भी धन से भरा क्यू न हो, लेकिन उनकी तुलना उस चीटी से भी नही की जा सकती है, जिसमे ईश्वर का प्रेम भरा हुआ हो । (No matter how rich a king is, he cannot even be compared to an ant who is filled with the love of God.)

16) इंसान अपना जीवन सोने और खाने-पिने में गवां देता है, और उनका महत्वपूर्ण जीवन बर्बाद हो जाता है। (Man wastes his life in sleeping and eating and drinking, and his vital life is wasted.)