जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
परम् पूज्य महाराज जी (बाबा उमाकान्त जी महाराज) का आदेश है हर सत्संगी भाई-बहन को कम से कम 2-3 प्रार्थनाएँ जरूर याद होनी चाहियें

बहुत दिन हो गए दर्शन, मिले स्वामी चले आओ।

Bahut Din Ho Gaye Darshan Mile Swami Chale Aao

बहुत दिन हो गए दर्शन,मिले स्वामी चले आओ।
ध्यान में अब मेरे आकर दर्श अपना दिखा जाओ।

दयालु हमको रह रह कर तुम्हारी याद आती है...
मगर नैनों से क्यों हो दूर अब भी पास आ जाओ।
बहुत दिन हो गए...

तुम्हारे नाम की माला जपा मन रोज करता है...
ना तड़पाओ मेरे प्यारे गुनाहे माफ़ करवाओ।
बहुत दिन हो गए...

तुम्हे कैसे रिझा पाऊँ करम का बोझा भारी है....
विरह की आग जलती है इसे स्वामी बुझा जाओ।
बहुत दिन हो गए...

महाआनन्द सागर सी भरी वह आपकी आँखे....
उधर बरसात होती है इधर बरसात करवाओ।

बहुत दिन हो गए दर्शन,मिले स्वामी चले आओ।
ध्यान में अब मेरे आकर दर्श अपना दिखा जाओ।