जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
परम् पूज्य महाराज जी (बाबा उमाकान्त जी महाराज) का आदेश है हर सत्संगी भाई-बहन को कम से कम 2-3 प्रार्थनाएँ जरूर याद होनी चाहियें

भोग धरे सतगुरु स्वामी आगे

Bhog Dhare Satguru Swami Aage

भोग धरे सतगुरु स्वामी आगे ।

लीन्हे व्यंजन भाव से पागे ।।

नभ मण्डल में बजा है नगारा ।

सात्विक भोजन है यह सारा ।।

काल करम को हटाओ छिन में ।

भक्ति शक्ति लाओ अब मुझ में ।।

मुझ में अभाव आवे नहीं कबहीं ।

गुरु जी भोग लगाओ अबहीं ।।

भोग धरा जयगुरुदेव स्वामी आगे ।

करो प्रसाद अमीय रस आके ।।

भोग धरे सतगुरु स्वामी आगे ।