जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
परम् पूज्य महाराज जी (बाबा उमाकान्त जी महाराज) का आदेश है हर सत्संगी भाई-बहन को कम से कम 2-3 प्रार्थनाएँ जरूर याद होनी चाहियें

मुझे गुरु देव चरणों में लगा लोगे तो क्या होगा

Mujhe Guru Dev Charno Me Laga Loge To Kya Hoga

मुझे गुरु देव चरणों में लगा लोगे तो क्या होगा?

भटकती सुर्त को पावन बना दोगे तो क्या होगा?

न समरथ तुम सदृश कोई है आया दृष्टि में मेरे।

शरण में इससे आया हूॅ बचा लोगे तो क्या होगा।

तुम्हारे द्वार से कोई कभी खाली नहीं जाता।

मेरी झोली भी भर करके उठा दोगे तो क्या होगा।

दयालु दीन बन्धु नाम तेरे लोग कहते हैं।

दया कर तुच्छ सेवक यदि बना लोगे तो क्या होगा।

जानता हूं कि उसके योग्य भी मैं हूं नहीं स्वामी।

हो पारस लौह को कंचन बना दोगे तो क्या होगा।

बहुत बीती रही थोड़ी वो यह भी जाने वाली है।

उस अन्तिम स्वांस लौं अपना बना दोगे तो क्या होगा।