जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
परम् पूज्य महाराज जी (बाबा उमाकान्त जी महाराज) का आदेश है हर सत्संगी भाई-बहन को कम से कम 2-3 प्रार्थनाएँ जरूर याद होनी चाहियें

अब अपना बना लो हमें सतगुरू प्यारे

ab apana bana lo hamen sataguru pyare

अब अपना बना लो हमें सतगुरू प्यारे,
रहू जिससे निर्भय सहारे तुम्हारे।
जगत में है समरथ न कोई दिखाता,
बताओ तुम्ही किसके जाउ दुआरे।

ये माना कि सिर मेरे पापों की गठरी,
मगर तेरे बिन कौन स्वामी उतारे।
युगों से ये नैया भॅंवर में पड़ी है,
दया करके अबकी लगा दो किनारे।

अगर अब की डूबी तो गफलत न मेरी,
दयालू शरण में जो आया तुम्हारे।
है विश्वास अबकी न डूबेगी नैया,
जयगुरूदेव पतवार मेरी सम्हाले।