हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
Toggle navigation
संत महात्मा
कहानियाँ
अनमोल विचार
हिन्दू देवियां और देवता
स्वास्थ्य
परम् पूज्य महाराज जी (बाबा उमाकान्त जी महाराज) का आदेश है हर सत्संगी भाई-बहन को कम से कम 2-3 प्रार्थनाएँ जरूर याद होनी चाहियें
ऐ सुख तू कहाँ मिलता है
ai sukh too kahaan milata hai
ऐ “सुख” तू कहाँ मिलता है
क्या तेरा कोई पक्का पता है‼
क्यों बन बैठा है अन्जाना
आखिर क्या है तेरा ठिकाना।‼
कहाँ कहाँ ढूंढा तुझको
पर तू न कहीं मिला मुझको‼
ढूंढा ऊँचे मकानों में‼
बड़ी बड़ी दुकानों में‼
स्वादिष्ट पकवानों में‼
चोटी के धनवानों में‼
वो भी तुझको ही ढूंढ रहे थे‼
बल्कि मुझको ही पूछ रहे थे‼
क्या आपको कुछ पता है
ये सुख आखिर कहाँ रहता है?
मेरे पास तो “दुःख” का पता था‼
जो सुबह शाम अक्सर मिलता था‼
परेशान होके शिकायत लिखवाई‼
पर ये कोशिश भी काम न आई‼
उम्र अब ढलान पे है‼
हौसला अब थकान पे है‼
हाँ उसकी तस्वीर है मेरे पास‼
अब भी बची हुई है आस‼
मैं भी हार नही मानूंगा‼
सुख के रहस्य को जानूंगा‼
बचपन में मिला करता था‼
मेरे साथ रहा करता था‼
पर जबसे मैं बड़ा हो गया‼
मेरा सुख मुझसे जुदा हो गया।‼
मैं फिर भी नही हुआ हताश‼
जारी रखी उसकी तलाश‼
एक दिन जब आवाज ये आई‼
क्या मुझको ढूंढ रहा है भाई‼
मैं तेरे अन्दर छुपा हुआ हूँ‼
तेरे ही घर में बसा हुआ हूँ‼
मेरा नहीं है कुछ भी “मोल”‼
सिक्कों में मुझको न तोल‼
मैं बच्चों की मुस्कानों में हूँ‼
पत्नी के साथ चाय पीने में‼
“परिवार” के संग जीने में‼
माँ बाप के आशीर्वाद में‼
रसोई घर के पकवानों में‼
बच्चों की सफलता में हूँ‼
माँ की निश्छल ममता में हूँ‼
हर पल तेरे संग रहता हूँ‼
और अक्सर तुझसे कहता हूँ‼
मैं तो हूँ बस एक “अहसास”‼
बंद कर दे तू मेरी तलाश‼
जो मिला उसी में कर “संतोष”‼
आज को जी ले कल की न सोच‼
कल के लिए आज को न खोना‼
मेरे लिए कभी दुखी न होना‼
मेरे लिए कभी दुखी न होना
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज का जीवन चरित्र
परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की फोटो
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज द्वारा सत्संग में सुनाई गयी कहानियाँ
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की भविष्यवाणियां
बाबा जयगुरुदेव की प्रार्थनाएँ
जयगुरुदेव चेतावनी प्रार्थना
जयगुरुदेव विरह की प्रार्थना
जयगुरुदेव प्रार्थनाएं
जयगुरुदेव आरती संग्रह
जयगुरुदेव चालीसा
बाबा जयगुरुदेव जी के वचन
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के अनमोल सत्य वचन
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने कहा