जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
परम् पूज्य महाराज जी (बाबा उमाकान्त जी महाराज) का आदेश है हर सत्संगी भाई-बहन को कम से कम 2-3 प्रार्थनाएँ जरूर याद होनी चाहियें

गुरू महिमा है अपार जगत में, गुरू महिमा है अपार

guru mahima hai apar jagat mein, guru mahima hai apar

गुरू महिमा है अपार जगत में, गुरू महिमा है अपार ।। टेक ।।

गुरू कृपा से कितने तर गये, हो गये भव से पार ।। जगत में, गुरू महिमा है अपार ।

पत्थर में भी प्राण पुगाते, जड़ को चेतनवंत बनाते ।

प्रेम दया भंडार ।। जगत में, गुरू महिमा है अपार ।

मंद बुद्धि की जड़ता हरते, मूरख को भी ज्ञानी करते ।

जीवन के करतार ।। जगत में, गुरू महिमा है अपार ।

भेद भाव हृदय नहीं धरते, ज्ञान दीप से तिमिर को हरते ।

तेज पुंज अवतार ।। जगत में, गुरू महिमा है अपार ।

सब प्रेमी मिल धूम मचाओ, सतगुरू के गुण प्रेम से गाओ।

गुरू नाम है सार ।। जगत में, गुरू महिमा है अपार ।