जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
परम् पूज्य महाराज जी (बाबा उमाकान्त जी महाराज) का आदेश है हर सत्संगी भाई-बहन को कम से कम 2-3 प्रार्थनाएँ जरूर याद होनी चाहियें

किस्मत बङी है अपनी जो आप मिल गये हैँ

kismat badi hai apani jo aap mil gaye hain

किस्मत बङी है अपनी जो आप मिल गये हैँ !

आपके शरण मेँ मेरे भाग्य खिल गये हैँ !!

दर-दर को भटक रहे थे मिलता कहाँ सहारा,

मझदार मे थे अटके बङी दूर था किनारा,

सुनसान था इलाका जब कुछ नजर ना आई,

जो तेरे दर पे आये तो रौशनी दिखाई,

तेरी दया से मालिक मेरे आँख खुल गये हैँ !

किस्मत बङी है अपनी जो आप मिल गये हैँ!! दुनियाँ बङी है

शातीर सब काल की है माया,

सब फसते जा रहे हैँ उसने ऐसा खेल रचाया,

आपको याद किया जब मिल गयी मुझको युक्ति,

सारे बँधनो से फिर दिला दिया मुक्ति,

आपकी कृपा से मेरे सब पाप धूल गये हैँ !

किस्मत बङी है अपनी जो आप मिल गये हैँ!!