नफरत करने वालो के लिए ज़िंदगी बहुत छोटी है इसलिए नफरत करने की बजाए अपने काम पर ध्यान देना कई गुना बेहतर है।
किसी की दया और अहसान के सहारे आप ज़िंदगी ज्यादा दिन नहीं जी सकते, इसलिए इसकी उम्मीद किये बिना अपनी ज़िंदगी जीना जारी रखिये
हर रोज अपने आपको एक चीज़ याद दिलाये की इससे फर्क नहीं पड़ता की आपकी लाइफ कितनी हार्ड है बल्कि फर्क इससे पड़ता है की आप हार्ड है या नहीं।
हमारा समय सीमित है हमें इसे दूसरों की जिंदगी के लिए बर्बाद नहीं करना चाहिए
अयोग्यता एक ही है और वह है अपने प्रति अविश्वास, यदि अपना उचित मूल्यांकन किया जाए तो कोई भी बाधा मनुष्य को उसके लक्ष्य तक पहुँचने से नहीं रोक सकती।
यदि किसी के मन में सीखने की लगन ना हो तो कोई भी उसे नहीं सिखा सकता क्योंकि फूंक मारकर आप उस ढेर को तो जला सकते है जिसमें चिंगारी हो पर राख के ढेर मे फूंक मारकर आप रोशनी की आशा नहीं कर सकते।
अगर आपको अपना कल बदलना है तो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मेहनत करना पड़ेगा, अगर आप ऐसा नहीं करते तो ये परिस्थितिया आपका कल लिखेगी।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते; जो मिल गया उसे खोया नहीं करते; हांसिल उन्हे होती है सफलता; जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।
आत्मविश्वास के बिना किसी काम में सफल होने की कल्पना करना अपने आप को धोखा देने के समान है।
किसी के दिल को ठेस पहुँचा कर माफ़ी माँगना बहुत ही आसान है, लेकिन किसी से चोट खाकर किसी को माफ़ करना बहुत ही मुश्किल है।
इंसान’ एक दुकान है और ‘जुबान’ उसका ताला। जब ताला खुलता है तभी मालूम पड़ता है कि दुकान सोने की है या कोयले की।
समझदार इंसान वह नहीं जो ईट का जवाब पत्थर से देता है बल्कि समझदार इंसान वह है जो फेके गए ईट से आशिया बना लेता है
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें लेकिन वह कभी नहीं चाहते कि आप उन से भी बेहतर करें
निंदा’ से घबराकर अपने जीवन ‘लक्ष्य’ को कभी भी न छोड़े, क्यूकि लक्ष्य को हासिल करते ही निंदा करने वालो की ‘राय’ अक्सर बदल जाती है।
एक दिन हम सब एक दूसरे को यह सोच कर खो देंगे कि, वो मुझे याद नहीं करते तो मैं क्यों करूँ
कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं। जो साहस के साथ उनका सामना करते हैं, वे विजयी होते हैं।
सच वह दौलत है जिसे पहले खर्च करो और ज़िंदगी भर आनंद करो; झूठ वह क़र्ज़ है जिससे क्षणिक सुख पाओ और ज़िंदगी भर चुकाते रहो।
कुछ अलग करना है तो भीड़ से हट कर चलो। भीड़ साहस तो देती है लेकिन पहचान छीन लेती है।
सच्चाई तो यह है कि कोई भी जीवन भर साथ नहीं देने वाला, अपनी परछाई भी बस उजाले तक साथ देती है। अँधेरा होने पर तो वो भी साथ छोड़ देती है।
कागज अपनी क़िस्मत से उड़ता है और पतंग अपनी काबिलियत से; क़िस्मत साथ दे या न दे पर काबिलियत जरुर साथ देगी।
कुंए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है, तो भरकर बाहर आती है; जीवन का भी यही गणित है, जो झुकता है वह प्राप्त करता है।
हमेशा शांत रहे, तो जीवन में खुद को बहुत मजबूत पाएंगे जैसे लोहा ठंडा रहने पर बहुत मजबूत होता है लेकिन गर्म होने पर उसे किसी भी आकार में ढाल दिया जाता है।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता दुनिया का परिचय हमे कराती है।
दुःख का एक मुख्य कारण है, स्वयं की तुलना किसी दूसरे से करना। यहि पर आप अपने अच्छे गुणों को भी अपनी कमजोरी समझते है, जो आपके आत्मविश्वास को भी गिरा देता है।
ज़िंदगी में ऊपर उठने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, अच्छे कर्म इंसान को महान बना देते है।
लोग आपके बारे में क्या सोचते है ये सोचना आपका काम नहीं है अगर आप उनका काम कर रहे है तो फिर आपका काम कौन करेगा?
अगर किसी इंसान के वास्तविक रूप को अगर जानना है तो उसे केवल इतना कह देना की मैं अभी समस्या में हूँ।
किसी के सामने के गिड़गिड़ाने से ना तो इज्जत मिलती है ना तो मोहब्बत इसलिए अपने स्वाभिमान को हमेशा बनाये रखना यदि आप में काबिलियत होगी तो वो खुद चलकर आपके सामने आएगा।
परेशानी में किसी को सलाह की नहीं बल्कि साथ की आवयश्कता होती है अगर आप उनका साथ नहीं दे सकते तो बिन मांगे सलाह भी मत दीजिये।
फक्र से सर उठा कर अगर चलने की हसरत हो तो यह भी सीखना चाहिए की गर्दन कहां और कितनी झुकानी हैं।
ज़िंदगी में दुसरो को उतनी ही तकलीफ देना जितना खुद बर्दाश कर सको क्योंकि तकलीफ देने में तो बहुत मज़ा आता है लेकिन जब खुद के ऊपर आती है तो बहुत रोना आता है।
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो क्योंकि लोग वक्त के साथ सब खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं
आपका असली मुकाबला केवल खुद से है अगर आप आज खुद को कल से बेहतर बनाते हो तो यह आपकी बड़ी जीत है
मुश्किल वक्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है, क्योंकि वो एक वक्त में आपके चाहने वालो के चेहरे से नकाब हटा देता है।
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए क्योंकि शाबाशी और धोखा दोनों हमेशा पीछे से ही मिलते हैं
नहीं खाई ठोकरें सफर में तो मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे अगर नहीं टकराए गलत से तो सही को कैसे पहचानोगे
ज़िंदगी बहुत आसान हो जाएगी अगर आपने ”माफ़ करना” और ”माफ़ी मांगना” दोनों सिख लिए है तो।
वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट पहुंचाए तो इंसान बाहर से ही नहीं अंदर से भी पत्थर बन जाता है
जब भी आपको लगे की आपको आपकी मेनहत के अनुसार परिणाम नहीं मिल रहा है। तो खुद को एक चीज़ जरूर याद दिलाये की अभी भी कुछ ऐसी कमी है जो आपकी मेनहत में रह रही है।
ये इंसान की फितरत है की यदि आप उसे एक बार सहायता ना करे तो वो आपके द्वारा पहले की गयी सारी सहायताओ को भूल जाता है ।
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा
लोगों को खोने से मत डरो डरो इस बात से कि लोगों का दिल रखते रखते तुम खुद को ही ना खो दूं
शब्द उतने ही बाहर निकालना चाहिए जिन्हें वापस भी लेना पड़े तो खुद को तकलीफ ना हो
कोई आपकी निंदा करे तो आप बहुत भागयशाली है क्योंकि आपको मुफ्त में अपने आप को और बेहतर बनाने का मौका मिल रहा है।
खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक्त ही ना मिले
निचे गिरने में कोई शरम की बात नहीं है शरम की बात तब है जब आप गिरकर भी नहीं उठते।
तुम्हारी जिंदगी में होने वाले हर चीज की जिम्मेदार तुम हो इस बात को जितनी जल्दी मान लोगे जिंदगी उतनी बेहतर हो जाएगी
आपको बचपन में हर कोई प्यार करेगा, आपके मरने के बाद आपको हर कोई प्यार करेगा, रही बात बिच की तो उसमें आपको खुद खुश रहना पड़ेगा।
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए यह जरूरी है
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना बंद क्यों की बातें उन्हीं की होती है जिनमें कोई तो बात होती है
मेहनत बहुत सुनहरी चाबी है जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है
कभी भी किसी मुर्ख व्यक्ति में कमी नहीं निकले क्योंकि ऐसा करने पर वह आपसे नफ़रत करेगा, लेकिन किसी समझदार व्यक्ति में कमी निकालने पर वह आपको नफ़रत की बजाए आपको शुक्रिया कहेगा।
बुरा वक्त ऐसी तिजोरी है जहां से सफलता के हथियार निकलते हैं
दिल बड़ा रखिए और लोगों को माफ कर दीजिए पर समझ इतनी रखिए कि दोबारा उन पर भरोसा मत कीजिए
दुनिया चाहे विरोध करे तब भी तुम डरना मत क्योंकि जिस पेड़ पर फल लगते हैं दुनिया उसे ही पत्थर मारती है
भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है और दूसरों पर हो तो कमजोरी बन जाती है
हर गरीब परिवार में एक ऐसा सदस्य जरूर होता है जो उस परिवार को गरीबी से निकलकर हाई क्लास फैमिली में बदल सकता है आपकी फैमिली में आप वो इंसान हो सकते हो।
लोगों से डरना छोड़ दो इज्जत ऊपर वाला देता है लोग नहीं
जो हम दूसरों को देंगे वही हमारे पास लौटकर आएगा चाहे वह इज्जत हो सम्मान हो या फिर धोखा हो
रुकावटें तो जिंदा इंसान के हिस्से में ही आती है वरना जनाजे के लिए तो सब खुद रास्ता छोड़ देते हैं
हर बात दिल पर लगाओगे तो रोते रह जाओगे जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो
मुश्किलें एक पहाड़ की तरह है जब आप हर मुश्किल का सामना करके वहां तक पहुँच जाओगे तभी चारों तरफ के नजारे का आनंद ले पाओगे।
“आशा” और “विश्वास” कभी गलत नही होते बस ये हम पर निर्भर करता है कि हमने आशा किससे की और विश्वास किस पर किया।
विचार हमेशा अच्छे रखो, क्योंकि हमारे विचार ही हमारे जीवन मे लौटकर आते है।
मन वो सफ़ेद कपडा हैं जिसे जिस रंग में डुबो दोगे उस पर वही रंग चढ़ जायेगा।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ , मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही।
“लफ्जों” का इस्तेमाल हिफाज़त से करिए, ये “परवरिश” का बेहतरीन सबूत होते हैं
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है , ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।
वक्त के फैसले कभी गलत नही होते, बस साबित होने में वक्त लगता है।
अंधेरे को हटाने में वक्त बर्बाद मत करिए बल्कि दिये को जलाने में वक्त लगाइए,
दूसरों को नीचा दिखाने में नही, खुद को ऊंचा उठाने में वक्त लगाइए
ज़िंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है। रोज अपना ही सारथी बनकर जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है
पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता, पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है,
उसी तरह व्यक्ति अपने कर्म से नहीं, बल्कि अपनी सोच और गलत व्यवहार से हारता है।
|