“यकीन” अगर खुद पर रखोगे तो.. वह “यकीन” आपकी “ताकत” बन जाएगा लेकिन….
अगर दूसरों पर करोगे तो वह आपकी “कमजोरी” बन जाएगा।
सफलता की फसल काटने के लिए मेहनत के पसीने से प्रयासों के बीजों को सींचना पड़ता है..!!
इस धरती पर जन्म लेने के लिए दो इंसानों की जरूरत पड़ती है… लेकिन
इस धरती से रुखसत लेने के लिए चार इंसानों की जरूरत पड़ती है…
इसीलिए कभी भी “घमंड” में यह मत कहना “हमें किसी की जरुरत नहीं है।”
सफलता को अपने ऊपर हावी मत होने दो और असफलता को दिल से उतरने ना दो।
समय दिखाई तो नहीं देता पर बहुत कुछ दिखा देता है।
हमेशा छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो क्योंकि इंसान पहाड़ से नहीं हमेशा पत्थर से ठोकर खाता
मैंने इस दुनिया में लोगों को ये बार-बार कहते सुना है…
कि जिंदा रहेंगे तो फिर मिलेंगे लेकिन
किसी दोस्त ने एक बहुत अच्छी बात कही है
“ए दोस्त मिलते रहेंगे तो जिंदा रहेंगे।”
अगर आप सच्चाई पर चल रही हो तो याद रखो कि परमात्मा हमेशा आपके साथ हैं।
सफलता की फसल काटने के लिए मेहनत के पसीने से प्रयासों के बीजों को सींचना पड़ता है..!!
|