जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
अगस्त्य मुनि ने सुगंधित फूलों का पेड़ लगाया (Agastya Muni Ne Sugandhit Fulon Ka Pad Lagaya Kahani)

Agastya Muni planted a tree of fragrant flowers | Hindi Stories

कर्नाटका के बी आर हिल्स या बेल्लीगिरी रंगनाबेट्टा में एक जगह है जहाँ सम्पिगे का पेड़ है, जिसे हम चंपा के नाम से जानते हैं। ये बहुत ही सुगंधित, खुशबूदार फूल है। कहा जाता है कि इस पेड़ को 6000 साल पहले अगस्त्य मुनि ने यहाँ लगाया था।

निश्चित रूप से ये बहुत ही ज्यादा पुराना है। इस पेड़ की डालियों की आपस में गाँठें पड़ गयी हैं और दूसरे पेड़ों की तुलना में ये बहुत ज्यादा पुराना लगता है। इस पेड़ को यहाँ डोडा सम्पिगे कहा जाता है, जिसका मतलब है बड़ा सम्पिगे।