|
Do not doubt, the way is true
बाबा जयगुरूदेव जी महाराज ने कहा कि जब तुम्हारे पास कोई काम न हो तो मनुष्य मंदिर में अपनी जीवात्मा से सच्चे भगवान की पूजा करो यही तुम्हारे लिये अच्छा होगा इसलिए परेशानियां झगड़े, परिवार की समस्याएँ दूर होंगी, अगर भजन नहीं करोगे तो वो तकलीफें और परेशानियां आयेंगी फिर कोई सहारा भी नहीं रहेगा, अभी तो सहारा मिल जायेगा । विशेषकर सत्संगियों के लिये भजन करना बहुत जरूरी है क्योंकि सबको मालूम हो गया कि परमात्मा है, उसकी आवाज है, उसका रूंप है और आत्मा से उसको देखा और सुना जा सकता है । अगर तुमने भजन नहीं किया तो तुमको माफी नहीं मिलेगी ।
समय की कदर कर लो । समय की इज्जत करो. समय को व्यर्थ मत जाने दो । जो समय से काम कर तेते है। वे चतुर हैं, जो समय को खो देते हैं, काम नहीं कर पाते वे अज्ञानी हैं । जिन्होंने सन्देह किया उनका विनाश हुआ, जो रास्ते पर चल पड़ा वह पार हो जायेगा । इसलिये संदेह मत करो, चल पड़ो, रारता सच्चा है, समय का लाभ उें लो । यहां चारों तरफ लुटेरे हैं । अपनी चीज को संम्हाल कर रखो । अनमोल श्वांसों को पूजा, पाठ, इबादत में गुजारो और भगो इस देश से ये देश तो अपना नहीं है, ये परदेश है |
|
|
|