जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
तेरे यार ने नचइया, तेरे इश्क ने नचइया । छईयां छईयां (Tere Yar Ne Nachiya Tere Eshk Ne Nachiya)

दिल में दर्द हो तो जवान में भी दर्द की तासरीर होती है, बाहर से कितनी ही बनावट करो. बात नहीं बनती | जिसके दिल में विरह है तो उसके जवान में भी दर्द भरी होगी । बुल्लेशाह ने अपने गाने में सारा दर्द उड़ेल दिया था | उठकर वेश्या को गले लगा लिया । लोग शाह इनायत के इस कृत्य पर आश्चर्यचकित थे कि ये क्या हो गया ? शाह इनायत ने कहा कि भाई बुल्ले अब पर्दा उठा दे । बुल्लेशाह ने चरणों में गिरकर कहा मैं बुल्ला नहीं भुल्ला हूँ अर्थात् भूला हुआ हूँ ।

गुरु का खुश होना है भारी, सतपुरुष निज कृपाधारी।
गुरु प्रसन्न हो जा ऊपर, वही जीव है सबके ऊपर।।