जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
परम् पूज्य महाराज जी (बाबा उमाकान्त जी महाराज) का आदेश है हर सत्संगी भाई-बहन को कम से कम 2-3 प्रार्थनाएँ जरूर याद होनी चाहियें

एक तुम्हीं आधार सतगुरु एक तुम्हीं आधार।।

Ak Tumhi Adhar Satguru Ek Thumi Aadhar

एक तुम्हीं आधार सतगुरु एक तुम्हीं आधार।।
मिलो न जब तक तुम जीवन में,
शान्ति नहीं मिल सकती है मन में।
खोज फिरा संसार सतगुरु एक तुम्हीं आधार।।

छा जाता है जब अँधियारा,
तब पावे प्रकाश की धारा।
आकर तेरे द्वार सतगुरु एक तुम्हीं आधार।।


कैसा भी हो तारनहारा,
मिले न जब तक चरण सहारा।
हो न सकें भव पार, सतगुरु एक तुम्ही आधार।।

हे प्रभु तुम्हीं विविध रूपों से,
हमें बचाते भव कूपों से।
ऐसा परम् उदार सतगुरु एक तुम्हीं आधार।।

हम आये हैं द्वार तुम्हारे,
सब दुःख दूर करो दुखहारे।
जयगुरुदेव दयाल सतगुरु एक तुम्हीं आधार।।
 
एक तुम्हीं आधार सतगुरु एक तुम्हीं आधार।। (Ak Tumhi Adhar Satguru Ek Thumi Aadhar)