जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
परम् पूज्य महाराज जी (बाबा उमाकान्त जी महाराज) का आदेश है हर सत्संगी भाई-बहन को कम से कम 2-3 प्रार्थनाएँ जरूर याद होनी चाहियें

आओ मुक्ति दिवस मनायें, जयगुरूदेव घ्वजा लहरायें

aao mukti divas manayen, jaigurudev ghvaja laharayen

मुक्ति दिवस प्रार्थना

आओ मुक्ति दिवस मनायें,
जयगुरूदेव घ्वजा लहरायें।

इस तिथि को गुरू दर्शन पाया,
कारी रात समूल नशाया।

आओ हम सब दीप जलायें,
जयगुरूदेव ध्वजा फहरायें।

आपात काल की अंधियारी में,
गुरू को पकड़ा हत्यारी ने।

अब वो दिन प्रभु कभी न आए,
आओ मुक्ति दिवस मनायें।

बेड़ी और हथकड़ी डाला,
लालच का फंदा भी डाला।

पर गुरू संकल्प न मिटा मिटाये,
आओ मुक्ति दिवस मनायें।

नाना कष्ट गुरू ने झेला,
जीवों के हित लीला खेला।

ऐसे गुरू को धन्य मनायें,
आओ मुक्ति दिवस मनायें।

आने वाले हर शासन से,
लिखित निवेदन अभिवादन से।

ऐसा दिन वो कभी न लायें,
आओ मुक्ति दिवस मनायें।

इस दिन जो भी ध्वजा फहरायें,
सतयुग स्वागत लाभ कमायें।

जन्म-मरण उसका छुट जाये,
आओ मुक्ति दिवस मनायें।

पुनिः-पुनिः वन्दन गुरू प्यारे की,
सूरत बसे हृदय प्यारे की।

गुरू की दया-कृपा हम पायें,
आओ मुक्ति दिवस मनायें।