हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
Toggle navigation
संत महात्मा
कहानियाँ
अनमोल विचार
हिन्दू देवियां और देवता
स्वास्थ्य
परम् पूज्य महाराज जी (बाबा उमाकान्त जी महाराज) का आदेश है हर सत्संगी भाई-बहन को कम से कम 2-3 प्रार्थनाएँ जरूर याद होनी चाहियें
गुरू का ध्यान कर प्यारे, बिना इस के नहीं छुटना
guru ka dhyaan kar pyaare bina is ke nahin chhutana
गुरू का ध्यान कर प्यारे । बिना इस के नहीं छुटना ।।
नाम के रंग में रंग जा । मिले तोहि धाम निज अपना ।।
गुरू की सरन दृढ़ कर ले । बिना इस काज नहीं सरना ।।
लाभ और मान क्यों चाहे । पड़ेगा फिर तुझे देना ।।
करम जो जो करेगा तू फ वही फिर भोगना भरना ।।
जगत के जाल में ज्यों त्यों । हटो मरदानगी करना ।।
जिन्होनं मार मन डाला । उन्ही को सूरमा कहना ।।
बड़ा बैरी ये मन घट में । इसी का जीतना कठिना ।।
पड़ो तुम इसही के पीछे । और सबही जतन तजना ।।
गुरू की प्रीत कर पहिले । बहुरि घट शब्द को सुनना ।।
मान लो बात यह मेरी । करें मत और कुछ जतना ।।
हार जब जाय मन तुझसे । चढ़ा दे सुर्त को गगना ।।
और सब काम जग झुठा । त्याग दे इसी को गहना ।।
कहै स्वामी समझाई । गहो अब नाम की सरना ।।
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज का जीवन चरित्र
परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की फोटो
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज से प्रेमियों द्वारा पूछे गए सवाल और उनके जबाव
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज द्वारा सत्संग में सुनाई गयी कहानियाँ
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की भविष्यवाणियां
बाबा जयगुरुदेव की प्रार्थनाएँ
जयगुरुदेव चेतावनी प्रार्थना
जयगुरुदेव विरह की प्रार्थना
जयगुरुदेव प्रार्थनाएं
जयगुरुदेव आरती संग्रह
जयगुरुदेव चालीसा
बाबा जयगुरुदेव जी के वचन
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के अनमोल सत्य वचन
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने कहा