जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
बाबा उमाकान्त जी महाराज ने कहा देशभक्त बनें

Baba Umakaant Jee Maharaj Ne Kaha Desha Bhakt Banen

Baba Umakant Ji Maharaj said to be a patriot | Baba Umakant Ji Maharaj, Ujjain, Madhya Pradesh

देश भक्ति छोटी-मोटी भक्ति नहीं होती। याद करो देश भक्ति में भगत सिंह, चंद्रशेखर, अशफाक उल्ला खां, सुखदेव, राजेंद्र लाहिड़ी जैसे वीरों ने कुर्बानी दे दी । स्वार्थपरता में पड़कर जिस धरती पर पैदा हुए, माटी में पलकर बड़े हुए, बुद्धि आयी, विवेक आया, रोटी मिली । ऐसे देश की संपत्ति को अपना समझकर हड़ताल, तोड़फोड़, आंदोलन, आगजनी हरगिज मत करना क्योंकि इसके नुकसान से देश का विकास तो रुकता है और नुकसान का खामियाजा अपने को ही भोगना पड़ता है । सब लोग नियम - कानून का पालन करें । पालन कराने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों का सहयोग व सम्मान करो और हमेशा देश की आन - बान - शान बनाए रखो। भारत विश्व का सिरमौर बने इस पर विचार - विमर्श व चिंतन करते रहो ।
 
 
 
जय गुरु देव
अधिक जानकारी के लिए आप बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था, उज्जैन, मध्य प्रदेश की अधिकृत वेबसाइट www.jaigurudevukm.com और संस्था का अधिकृत यूट्यूब चैनल jaigurudevukm पर जाये।
 

क्या आपको पता है...?

  • परम पूज्य परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने अपने आध्यात्मिक उत्तराधिकारी परम पूज्य परम संत बाबा उमाकान्त जी महाराज से सम्बन्धित यह विशेष बात कही थी कि ....

    शरीर में कोई तकलीफ बीमारी या परेशानी है तो इनसे दवा पूछ लिया करो, ठीक हो जायेगी।...Read More