Baba Umakant Ji Maharaj said to be a patriot | Baba Umakant Ji Maharaj, Ujjain, Madhya Pradesh
देश भक्ति छोटी-मोटी भक्ति नहीं होती। याद करो देश भक्ति में भगत सिंह, चंद्रशेखर, अशफाक उल्ला खां, सुखदेव, राजेंद्र लाहिड़ी जैसे वीरों ने कुर्बानी दे दी । स्वार्थपरता में पड़कर जिस धरती पर पैदा हुए, माटी में पलकर बड़े हुए, बुद्धि आयी, विवेक आया, रोटी मिली । ऐसे देश की संपत्ति को अपना समझकर हड़ताल, तोड़फोड़, आंदोलन, आगजनी हरगिज मत करना क्योंकि इसके नुकसान से देश का विकास तो रुकता है और नुकसान का खामियाजा अपने को ही भोगना पड़ता है । सब लोग नियम - कानून का पालन करें । पालन कराने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों का सहयोग व सम्मान करो और हमेशा देश की आन - बान - शान बनाए रखो। भारत विश्व का सिरमौर बने इस पर विचार - विमर्श व चिंतन करते रहो ।
|