जय गुरु देव
समय का जगाया हुआ नाम जयगुरुदेव मुसीबत में बोलने से जान माल की रक्षा होगी ।
परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज, उज्जैन (मध्य प्रदेश)
बाबा उमाकान्त जी महाराज के मार्गदर्शन में जन जागरण हेतु शाकाहारी एवं नशामुक्त सम्मेलन आयोजित किये गये

Baba Umakant Ji Maharaj Ke Margdarshan Me Jan Jagran Hetu Shakahare Nashamukt Sammelan Aayojit Kiye Gaye

Under the guidance of Baba Umakant Ji Maharaj, a vegetarian and drug-free conference was organized for public awareness.

शाकाहार-सदाचार का प्रचार, प्रेरणा देकर संकल्प कराना

परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज के सानिध्य में देश-विदेश में अनेक शाकाहारी सम्मलेन हुए। सर्वप्रथम उज्जैन में बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम पर हुआ जिसमें एक दिन मऐं एक स्थान परए एक साथए एक लाख लोगों ने शाकाहारी रहने व अन्य लोगां को भी शाकाहारी बनने की प्रेरणा देने का संकल्प दिनांक 23 मई 2017 को संस्था द्वारा आयोजित वार्षिक भण्डारा के सतसंग कार्यक्रम में लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

शाकाहार के प्रचार-प्रसार के लिए परम पूज्य बाबा उमाकांत जी महाराज के मार्गदर्शन में अंतरराष्‍ट्रीय शाकाहारी एवं नशामुक्त सम्मेलन, दिल्ली के रामलीला मैदान में 19 व 20 अक्टूबर 2019 को हुआ था। इसमें 32 देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था साथ ही दो विश्व रिकार्ड्स भी बने थे।

दिनांक 15 व 16 नवम्बर 2019 को नेपाल के काठमांडू में अंतरराष्‍ट्रीय शाकाहारी एवं नशामुक्त सम्मेलन हुआ जिसमें नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री पुष्प दहल कवल ‘प्रचंड’ पूर्व प्रधानमंत्री, मंत्री व अन्य गणमान्य लोग भी सम्मिलित हुए थे साथ ही कई देशों के प्रतिनिधियो ने भाग लिया और शाकाहार से संबंधित तीन विश्व रिकार्ड्स बने।

दिनांक 4 व 5 जनवरी 2020 को मुंबई में आयोजित अंतरराष्‍ट्रीय शाकाहारी एवं नशामुक्त सम्मेलन में कई देशों के लोगों ने भाग लिया था।

इसी क्रम में एक अंतरराष्‍ट्रीय शाकाहारी एवं नशामुक्त सम्मेलन 1 मार्च 2020 को मॉरीसस में हुआ जिसमें मॉरीसस के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री परमासिवम पिल्लै श्बार्लेनश् व्यापुरी भी सम्मिलित हुए थे। परम पूज्य बाबा उमाकान्त जी महाराज जी के द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में राष्ट्रपति महोदय ने जानकारी ली व इससे प्रभावित हुए। उनको कुछ शारीरिक समस्या थी जिसके लिए संस्था के एक्यूप्रेशर के जानकारों ने उनका इलाज किया जिससे उन्हें अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिला। वह आज भी परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज के दर्शन के अभिलाशी रहते हैं।

इसके आलावा देश के अनेक राज्यों में प्रान्त, जिला, तहसील एवं ग्रामीण स्तर के अनेकों शाकाहारी एवं नशामुक्त सम्मलेन प्रेमियों द्वारा आयोजित किये गए तथा लाखों लोगों ने शाकाहारी एवं नशामुक्त बनने व रहने का संकल्प लिया।

1. सभी लोगों को मांस, मछली, अण्डा आदि अशुद्ध आहार छोड़कर, जीवों पर दया करते हुये शुद्ध शाकाहारी बनने की प्रेरणा दी जाती है जिसके फलस्वरूप अभी तक संस्था अध्यक्ष परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज की प्रेरणा से लाखों लोग अशुद्ध आहार छोड़कर शाकाहारी बन गये हैं।

2. आँखां से माँ, बहन, बहू, बेटी की पहचान खत्म करने वाले बुद्धिनाषक नशों जैसे शराब, ताड़ी, अफीम, गांजा, भांग, चरस, ड्रग्स, कोकेन, हेरोइन आदि से दूर रहने की शिक्षा देकर अभी तक महाराज जी लाखों लोगों को नशामुक्त बना चुके हैं।

3. लोगों को चोरी, रिश्वतखोरी, व्यभिचार, परनिन्दा, हड़ताल, तोड़फोड़, धरना, घेराव, आगजनी आदि से दूर रहते हुये मेहनत और ईमानदारी की ही कमाई करते हुये सभी परिस्थितियों में मालिक पर भरोसा रखने की प्रेरणा दे रहे हैं।

4. सभी बच्चों, विद्यार्थियों व युवाओं में चरित्रवान व देशभक्त बनने की भावना का विकास किया जाता है।

5. शाकाहर, सदाचार, जीव दया, परमार्थ का संदेष जन-जन तक पहुँचाने के लिए परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज के आदेश से प्रेमियों द्वारा 18 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2014 तक कर्म मुक्ति प्रचार अभियान एवं 3 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2016 तक ‘‘नशा मुक्त शाकाहर सघन प्रचार अभियान’’ सम्पूर्ण भारत में चलाया गया ।

6. 7 जुलाई 2017 को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर अजमेर रोड, नेशनल हाइवे 8 के किनारे, भांकरोटा, जयपुर में संस्था द्वारा आयोजित शाकाहार सम्मेलन में उपस्थित राजस्थान सरकार के मंत्रियों एवं विभिन्न सम्प्रदाय के धर्म गुरुओं एवं आये हुये आर्य समाज के अध्यक्ष, बुद्धिजीवियो, डाक्टरो, वैज्ञानिको, सामाजिक संगठनो, व्यापारियों, राजनेताओं आदि सभी लोगों ने शाकाहारी रहने तथा लोगां को भी शाकाहारी बनाने का संकल्प लिया।

7. 2 अगस्त 2017 को चकिया, पूर्वी चम्पारण, बिहार मेंं संस्था द्वारा आयोजित शाकाहार सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न सम्प्रदायों के प्रमुख एवं आये हुये श्रद्धालुओं ने शाकाहारी रहने तथा लोगों को भी शाकाहारी बनाने का संकल्प लिया।

8. 4 अगस्त 2017 को हरमू खेल मैदान, राँची, झारखण्ड मेंं संस्था द्वारा जीव कल्याण एवं शाकाहार के प्रति जन जागरण के लिए विशाल स्तर पर शाकाहार सम्मेलन आयोजित किया गया।

9. 9 अगस्त 2017 को कृशि उपज मंडी, रायपुर, छत्तीसगढ़ मेंं षाकाहार सम्मेलन के आयोजन में उपस्थित राजनेताओं, विभिन्न सम्प्रदाय के धर्म गुरुओं की उपस्थिति में कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को शाकाहारी रहने तथा अन्य लोगां को भी शाकाहारी बनाने का संकल्प दिलाया गया। इस कार्यक्रम में 5 महिला अधिकारी (एस.डी.एम.) सम्मिलित हुई थीं जिन्होंने परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज के अमृत वचन रूपी सत्संग सुनकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘हमने जिन्दगी में ऐसे आध्यात्मिक महापुरुश को पहली बार सुना है’।
 
 
 
जय गुरु देव
अधिक जानकारी के लिए आप बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था, उज्जैन, मध्य प्रदेश की अधिकृत वेबसाइट www.jaigurudevukm.com और संस्था का अधिकृत यूट्यूब चैनल jaigurudevukm पर जाये।
 

क्या आपको पता है...?

  • परम पूज्य परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने अपने आध्यात्मिक उत्तराधिकारी परम पूज्य परम संत बाबा उमाकान्त जी महाराज से सम्बन्धित यह विशेष बात कही थी कि ....

    शरीर में कोई तकलीफ बीमारी या परेशानी है तो इनसे दवा पूछ लिया करो, ठीक हो जायेगी।...Read More