Free ambulance service for patients | Baba Umakant Ji Maharaj, Ujjain, Madhya Pradesh
कोरोना महामारी के समय में संस्था द्वारा 10 राज्यों में एम्बुलेंस वितरित की गई, जो मरीजों को निरंतर निःशुल्क सेवाएं दे रही हैं। जो क्षेत्र चिकित्सा सेवा से वंचित हैं, जिन गाँवों में संसाधनो का अभाव है, वहाँ पर एम्बुलेंस के माध्यम से शिविर लगा करके लोगों का निःशुल्क परीक्षण एवं दवाओं का निःशुल्क वितरण किया जाता है साथ ही देश-विदेश में निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा, सुजोक, चुंबकीय चिकित्सा और रंग चिकित्सा के कैंप लगाकर असाध्य रोगों का उपचार किया जाता है।
|