Free Stomach Campaign and Food Store | Baba Umakant Ji Maharaj, Ujjain, Madhya Pradesh
19 मार्च 2017 को काशीराम स्मृति उपवन, लखनऊ में आयोजित उ.प्र. विधान सभा 2017 के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं, जनता व व्यवस्था में लगे पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों, अधिकारियों को भोजन के 35 हजार पैकेट संस्था द्वारा निःशुल्क वितरित किये गये।
17 अप्रेल 2018 को पिंगलेश्वर गाँव में दो युवतियों के विवाह में सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था की गई।
22 अप्रैल से 21 मई 2016 तक उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ (कुम्भ) में दो विशाल कैम्प लगाकर दो बार नामदान, सत्संग एवं पूरे समय निःशुल्क भोजन, भण्डारा एवं आवास की व्यवस्था की गई।
उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ (कुम्भ) में निःशुल्क भोजन, भण्डारा
22 जनवरी 2018 को देवास म.प्र. में एक ही समाज के 33 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में संस्था द्वारा निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गयी जिसमें लगभग 22 हजार लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
उज्जैन में पंचकोसी यात्राओं में शामिल धर्मावलम्बियो के लिए निःशुल्क जलपान, भोजन, चिकित्सा एवं आवास की व्यवस्था की गई।
माधव स्वीमिंग क्लब, उज्जैन में आयोजित तैराकी प्रशिक्षण के अंतिम तीन दिन 28, 30 एवं 31 मई 2017 को संस्था द्वारा नैतिक शिक्षा के पाठ एवं प्रशिक्षण के पश्चात् बच्चों, अभिभावकों एवं गुरुजनों को जलपान वितरण किया गया ।
विगत 10 वर्षों में उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने अपने प्रेमियों के सहयोग से 100 से अधिक आश्रम बनाए । इन आश्रमों में मुख्य रूप से होने वाली धार्मिक व आध्यात्मिक गतिविधियाँ जिनमें नियमित साधन - भजन, साप्ताहिक एवं मासिक सतसंग, जरूरतमंदों के लिए उदरपूर्ति एवं चिकित्सा व्यवस्था तथा आगंतुकों का सत्कार व भोजन की व्यवस्था की जाती है । इसके अतिरिक्त देश के अनेक धार्मिक व दार्शनिक स्थानों पर निःशुल्क भोजन भंडारे निरंतर चलाये जा रहे हैं जैसे अयोध्या, सोमनाथ, चित्रकूट, जगन्नाथ पुरी, ओंकारेश्वर, बद्रीनाथ व केदारनाथ, खजुराहो आदि ।
|